Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नई विधा के माध्यम से बच्चों को सिखाने पर की चर्चा

नई विधा के माध्यम से बच्चों को सिखाने पर की चर्चा

कानपुर देहात। नवाचार के अंतर्गत कुछ नया और उपयोगी तरीका अपनाया जाता है जैसे नई विधि, नई तकनीक, नई कार्यपद्धति, नई सेवा, नया उत्पाद आदि इसके अंतर्गत स्कूलों में नई शिक्षण पद्धति नई विधा के माध्यम से कैसे बच्चों को सिखाया जाए। इसकी चर्चा की गई और अभिनव पर्व के अंतर्गत नवाचार एवं टी एल एम मेला का आयोजन डायट पुखरायां के सौजन्य से पुखरायां स्थित शिववती शिव नंदन महाविद्यालय में आज किया गया।
मेला का उद्घाटन संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल मनोज कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
डायट प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्रदर्शनी में लगाई गई विभिन्न प्रकार के नवाचारों, कृतियों तथा क्राफ्टो का अवलोकन कर प्रशंसा की।नवाचार टी एल एम मेला में भाषा वर्ग में आरती तिवारी, सामाजिक विषय में रितु साहनी, विज्ञान में संदीप यादव, गणित में सूर्यभान सिंह प्रथम स्थान पर रहे।
प्राथमिक विद्यालय शिवली रामपुर मैथा के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रवक्ता जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी, अरुण कुमार, रिचा शुक्ला, अजय यादव, नरेंद्र गोस्वामी, वीरेंद्र, पुनीत मिश्रा, अमित द्विवेदी, सादिक अहमद, वी के सचान, आशीष मिश्रा, प्रतीक सिंह, आशुतोष शुक्ला, आशीष शुक्ला, डायट प्रशिक्षु नफीसा, इरम, लीसा, मनीषा , सौम्या, दिव्या, राजवीर, ज्ञानेन्द्र सिंह, ऋषभ सेंगर, मो सद्दाम, पिंकी चौरसिया, सुप्रीत आदि लोग मौजूद रहे।